Type Here to Get Search Results !

18 मई का इतिहास / 18 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 18 मई के इतिहास के पन्ने को / 18 May Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं "18 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 18 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "18 मई का इतिहास " 18 May Aaj Ka Itihas.

18-May-Aaj-Ka-itihaas-History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  18  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.

1 = डच और अंग्रेज सैनिकों ने 1703 में  जर्मनी के कोलोन शहर पर अपना कब्जा किया.

2 = ब्रिटेन ने 1756 में  फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की.

3 =  ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1769 में बंगाल के बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.
4 = नेपोलियन को 1804 में फ़्राँस का सम्राट घोषित किया गया था.

5 = जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन 1848 में हुआ.

6 =  विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत 1865 में हुई.

7 = अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने 1860 में राष्ट्रपति पद के लिए अब्राहम लिंकन को उम्मीदवार बनाया.

8 =  अमरीका में 1888 को पहला ग्रामोफ़ोन रिकार्ड बजाकर दिखाया गया था.

9 = पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक  1912 में  रिलीज हुई.

10 = जर्मनी की सेना ने 1940 में ब्रूसेल्स पर कब्जा किया.

11 =  अमेरिका और यूरोप की रक्षा के लिए 12 नाटो सदस्य देशों ने स्थाई संगठन बनाने पर 1950 में  सहमति जताई.

12 1974 में  राजस्थान के पोख़रण में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत विश्व में छठा परमाणु शक्ति संपन्न देश बना. इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था.

13 = पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने 1990 में मौद्रिक संघ संधि पर हस्ताक्षर किया.

14 = ​ब्रिटेन की पहली अंतरिक्ष यात्री हेलेन शर्मन ने 1991 में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. 

15 = संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 'सं.रा. सहिष्णुता वर्ष' के रूप में मनाने का 1994 में निर्णय लिया.

16 =  इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में 2004 को इस्रायली सैनिकों ने 19 फ़िलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा.

17 =  नेपाल नरेश को 2006 में कर के दायरे में लाया गया.

18 =  कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल 2007 में असीमित समय के लिए बढ़ाया गया.

19 = पार्श्वगायक नितिन मुकेश को 2008 में मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया.

20 = भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को 2008 में  उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया.

21 = श्रीलंका की सरकार ने 2009 में 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया.  

22 =  सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इंक ने 2012 में नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "18 May Aaj Ka Itihaas "18 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 18 May Famous Birthdays.
1 फ़ारसी और ताजिकी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि, गणितज्ञ और दार्शनिक "उमर खैयाम का जन्म 18 मई 1048 को हुआ."

2 = भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर "एस. जगन्नाथन का जन्म 18 मई 1914 को हुआ."
3 = भारत के बारहवें प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को हुआ."
18 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 18 May Famous Deaths. 18 मई का इतिहास.
1 = भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी "पंचानन माहेश्वरी का निधन 18 मई 1966 को हुआ था."

2 = हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री "रीमा लागू का निधन 18 मई  2017 को हुआ था."

3 = भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री "अनिल माधब दवे का निधन 18 मई  2017 को हुआ था."
18 मई  के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 18 May.
1 = पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस (1974)

2 = संग्रहालय दिवस

3 विश्व संचार दिवस

जाने 18 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 18 May Aaj Ka Itihaas, 18 May Day In Indian And World History,  18  मई का इतिहास, 18 May Itihas,

Top Post Ad