Type Here to Get Search Results !

17 मई का इतिहास / 17 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 17 मई के इतिहास के पन्ने को / 17 May Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं "17 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 17 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "17 मई का इतिहास " 17 May Aaj Ka Itihas.

17-May-Aaj-Ka-itihaas-History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  17  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.



1 = पुर्तगाल का प्रसिद्ध खोजी नाविक वास्कोडिगामा 1498 में पहली बार कालीकट के निकट पहुंचा.

2 = 1540 में  हरदोई में हुई कन्नौज की लड़ाई में शेरशाह ने हुमांयू को हराया.  

3 = ब्रिटेन ने फ्रांस के विरुद्ध 1756 में युद्ध की घोषणा की थी.

4  ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1769 में बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे.
5 = बहादुर शाह द्वितीय 1857 में मुगल सम्राट घोषित हुए.

6 =  विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत 1865 में  हुई.

7 = अलास्का 1884 में अमेरिका का हिस्सा बना.



8 =  नौवें आधुनिक ओलंपिक खेलों की एम्स्टर्डम में शुरुआत 1928 को हुई.

9 = थोर हेयरडाल ने  1970 में मोरक्को से यात्रा की शुरुआत की और अटलांटिक महासागर को 57 दिनों में पार कर लिया था.

10 = आयरलैंड के डबलिन और मोनाघन में हुए 1974 को एक बम धमाके में करीब  28 लोग मारे गए. 

11 = जापानी महिला श्रीमती जुनको तैबेई  1975 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी.

12 = उज्बेकिस्तान में 1976 को आये भयंकर भूकंप से हजारों लोग  मौत हुई.

13 = सुनील गावस्कर ने 1987 में  टेस्ट क्रिकेट से सन्न्यास लिया.

14 = मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का चुराया हुआ ताबूत 1978 को खोज लिया गया था. जिसे दो चोर ने चुरा लिया था, और उसके बदले चार लाख पाउंड की मांग की थी.

15 = इजरायल और लेबनान के बीच 1983 में शांति संधि पर हस्ताक्षर हुआ. 

16 = इंटेल ने 1993 में पेंटियम प्रोसेसर को लांच किया.

17 = पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव 2002 में क़ब्रिस्तान से बरामद हुआ.

18 = भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर 2007 में रावलपिंडी में शुरू.

19 = तालिबानी आतंकवादियों ने 2008 में पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया. 


20 = भारतीय बॉक्सरों ने 2010 में कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए.



21 = 2010 में  देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने  अगले महीने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की.

22 = भारतीय सेना ने 2010 में  उड़ीसा के व्हीलर्स द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज [आइटीआर] से परमाणु हमला करने में सक्षम 'अग्नि-2' प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया.

23 = इराक में 2013 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में करीब  90 लोगों की मौत, 200 लोग घायल हुए.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "17 May Aaj Ka Itihaas "17 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 17 May Famous Birthdays.
1 = प्रसिद्ध कार्यचिकित्सक तथा 'चेचक' के टीके के आविष्कारक "एडवर्ड जेनर का जन्म 17 मई 1749 को हुआ."

2 = हिन्दी और ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक "धीरेन्द्र वर्मा का जन्म 17 मई 1897 को हुआ."

3 = भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्य "रूसी मोदी का जन्म 17 मई 1918 को हुआ."

4 = देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को हुआ."

5 = हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री "प्रीति गांगुली का जन्म 17 मई 1953 को हुआ."
17 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 17 May Famous Deaths. 17 मई का इतिहास.
1 = भारत के प्रसिद्ध होटल उद्योगपति तथा 'होटल लीला समूह' के संस्थापक "सी. पी. कृष्णन नायर  का निधन 17 मई 2014 को हुआ."
17 मई  के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 17 May.
1 = विश्व दूरसंचार दिवस


जाने 17 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 17 May Aaj Ka Itihaas, 17 May Day In Indian And World History,  17  मई का इतिहास, 17 May Itihas,

Top Post Ad