Type Here to Get Search Results !

जाने 7 मार्च के इतिहास के पन्ने को / 7 March Aaj Ka Itihaas

7 मार्च  का  इतिहास  / 7 March Aaj Ka Itihaas / History Of 7 March In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  " 7 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  " 7 march  Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
7-march-Aaj-Ka-Itihaas
7  march Aaj Ka Itihaas


सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 7 मार्च के इस  इतिहास के पन्ने में.
7 march Day In Indian And World History Important Event
1=  ब्राजील की नौसेना ने 1827 में  करमन दा पैटैगोंस ने अर्जेन्टीनी बेड़े पर हमला किया जिसमें वे विफल रहे थे.



2=  चार्ल्‍स मिलर ने 1854 में सिलाई मशीन के लिए अपना पेटेंट हासिल किया था.

3=  अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने 1875 में टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था.

4=  फिनलैंड में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार 1906 में  मिला था.

5= इसरायल ने 1969 में  70 साल की  महिला गोल्डा मेयर को प्रधानमंत्री चुना था.

6= शेख़ मुजिब-उर-रहमान ने  1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता का आह्वान किया.

7=  एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप का  टेस्ट 1985 में  शुरु हुआ.

8= सुनील गावस्कर 1987 में  सबसे पहले टेस्ट मैचों में  10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

9= नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए 2009 में  केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था.


10=  फिजी में अंतरिम सरकार का 2001 में इस्तीफ़ा.

11=  इस्लामाबाद में दक्षेस सूचना मंत्रियों का सम्मेलन 2002 में शुरू हुआ, इस सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने पुन: द्विपक्षीय मुद्दे को उठाया.

11= राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को 2003  में क्यूबा की संसद ने छठे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित किया, वे दुनिया के सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले शासनाध्यक्ष हैं.

12= ईरान के राष्ट्रपति ने 2006 में देश की परमाणु गतिविधियों पर रोक के लिए संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी से क्षतिपूर्ति की मांग की.



13=  भारत और पाकिस्तान आतंकवाद पर 2007 में जांच में मदद के लिए तैयार हुआ था.

14= त्रिपुरा विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ लेफ़्ट फ़्रंट ने 2008 में लगातार चौथी बार जीत दर्ज हासिल की.

15= अंतरिक्ष यात्रियों ने 2008 में  मंगल ग्रह पर झील की खोज की.

16= प्रमुख धातु कम्पनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज ने 2009 में अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कॉपर उत्पादक कम्पनी एसार्को के अधिग्रहण की घोषणा की.

17= इराक में संसदीय चुनाव के दौरान 2010 में  हुए बम हमलों में 37 लोग मारे गए.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  7 मार्च  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 7 March Famous Birthdays
1= हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार अज्ञेय, सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन का जन्म 07- मार्च - 1911 में हुआ था.

2= भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नरी कॉन्ट्रैक्टर का जन्म 07- मार्च - 1934 में हुआ था.

3= भारतीय राजनीतिज्ञ ग़ुलाम नबी आज़ाद का जन्म 07- मार्च - 1949 में हुआ था.

4= भारतीय अभिनेता अनुपम खेर का जन्म 07- मार्च - 1955 में हुआ था.
7 मार्च  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 7  March Famous Deaths
1= भारतीय गुरु परमहंस योगानंद का निधन 07- मार्च - 1952  में हुआ था.

2= भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत का निधन 07- मार्च - 1961   में हुआ था.

3= अमेरिकी फिल्म निर्देशक स्टैनली क्यूब्रिक का निधन 07- मार्च - 1999 में हुआ था.



4= भारतीय हिन्दी फ़िल्मों में प्रसिद्ध संगीतकार रवि का निधन 07- मार्च - 2012 में हुआ था.

7 March  Aaj Ka Itihaas, 7 March Itihas,  आज का इतिहास, 7 मार्च का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 7 मार्च  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  History Of 7 March  In Hindi,


Top Post Ad