Type Here to Get Search Results !

जाने 6 मार्च के इतिहास के पन्ने को / 6 March Aaj Ka Itihaas

6 मार्च  का  इतिहास  / 6 March Aaj Ka Itihaas / History Of 6 March In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  " 6 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  " 6 march  Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
6-March-Aaj-Ka-Itihaas
जाने 6 मार्च के इतिहास के पन्ने को / 6 March Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 5 मार्च के इस  इतिहास के पन्ने में.
5 march Day In Indian And World History Important Event

1=  रघुनाथ राव ने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त करने को लेकर 1775 में अंग्रेजों के साथ सूरत की संधि पर हस्ताक्षर किये थे.



2= हार्वर्ड विश्वविद्यालय 1808 में पहला कॉलेज ऑर्केस्ट्रा को स्थापित किया गया.

3=   नर्सों की पहली पत्रिका 1886 में नाइटिन्गेल प्रकाशित हुई.

इन्हें भी पढ़े :-  5 मार्च का इतिहास

4=  स्पेन के मशहूर फुटबॉल क्लब यानि की   मैड्रिड क्लब  की स्थापना 1902  में  हुई थी.


5= महात्मा गांधी और रविन्द्रनाथ टैगोर पहली बार 1915 में शांतिनिकेतन में मिले थे.

6= इस्मेत इनोनु ने 1924 को  तुर्की में एक नई सरकार बनायी थी.

7=  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में अमेरिका ने मित्र देशों के साथ मिलकर बर्लिन पर ताबड़तोड़ बमबारी की.

8= ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने 1947 में भारत से ब्रिटिश सैनिकों को हटाये जाने का विरोध किया और उसकी घोषणा की. 

9=  स्विट्जरलैंड ने स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को मतदान करने का अधिकार 1960 में दिया.

10= भारत का पहला वित्तीय डेली समाचार पत्र ‘द इकोनोमिक टाइम्स’ को 1961 में टाइम्स आफ इंडिया समूह द्वारा बॉम्बे में शुरुआत  किया गया. 

इन्हें भी पढ़े :-  मधुबाला का जीवन परिचय  

11= जोसेफ़ स्तालिन की बेटी स्वेतलाना 1967 में भारत में बने  रूसी दूतावास से होते हुए अमेरिका पहुँची.

12= सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.

13= अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1981 में 37000 संघीय नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की.



14= यूनाइट स्टेट ने 1983 में पहले फुटबॉल लीग की स्थापना की.

15= भारत ने 1990 में  इंदिरा गांधी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता.

16= अल्जीरिया का एक विमान तामारासेट में 2003 के दय्रण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण  102 से भी अधिक यात्रियों की मौत हो गयी. 

17= उत्तर कोरिया ने 2004 में किसी तरह का  यूरेनियम आधारित कार्यक्रम होने से इंकार किया.

18= दक्षिण चीन में 2007 में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में लगभग 15 श्रमिकों की मौत हो गई.

इन्हें भी पढ़े :-  शहीद खुदीराम बोस जीवनी

19= सीरियाई के विद्रोहियों ने  2013 में प्रमुख शहर एर-रक्का पर अपना कब्जा कर लिया.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  6 मार्च  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 6 March Famous Birthdays
1=  इतालवी चित्रकार माइकल एंजेलो का जन्म 6 मार्च 1475 को हुआ था.

2= बाबर के बेटे नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ  का जन्म 6 मार्च 1508 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था.

3= जापान की महारानी कोजुन का जन्म 6 मार्च 1903 को हुआ था.



4=भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक और कांग्रेस के सदस्य रहे सैयद अहमद का जन्म 6 मार्च 1945 को हुआ था.
6 मार्च  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  6 March Famous Deaths
1= महान क्रांतिकारी और योद्धा अंबिका चकव्रती  का निधन 6 मार्च 1962 को हुआ था.

2= रूसी चित्रकार नाडिया रुशेवा का निधन 6 मार्च 1969 को हुआ था.

इन्हें भी पढ़े :-  जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जीवनी 

3= दक्षिण भारत में हिन्दी के प्रचार आन्दोलन के संगठक मोटूरि सत्यनारायण का निधन 6 मार्च 1995  को हुआ था.
06 मार्च के महत्वपूर्ण दिवस - Important Days of 06 March
1= 4 - 11 मार्च - अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह


6 March  Aaj Ka Itihaas, 6 March Itihas,  आज का इतिहास, 6 मार्च का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 6 मार्च  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  History Of 6 March  In Hindi,


Top Post Ad