Type Here to Get Search Results !

जाने 28 मार्च का इतिहास / 28 March Aaj Ka Itihas

28 मार्च  का  इतिहास  / 28 March Aaj Ka Itihas 

आज जानते हैं  " 28 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  " 28 March  Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.
28-March-Aaj-Ka-Itihas-History
जाने 28 मार्च  का  इतिहास  / 28 March Aaj Ka Itihas 


28 March  Day In Indian And World History


सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 28 मार्च के इस  इतिहास के पन्ने में.

# = पोलैंड का विभाजन 1795 में  हुआ.


# = मेडलिन युद्ध में 1809 में  फ्रांस के हाथों स्पेन की हार हुई.

# = ब्रिटेन और फ्रांस ने 1854 में  रूस के खिलाफ क्रीमिया युद्ध की घोषणा की.


# = 1891में  विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप आयोजित.

# = प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान 1917 में  महिलाओं की सेना सहायक कोर की स्थापना हुई. 

# = अमेरिकी आविष्कारक ब्रेडली ए. फिस्के ने 1922 में  माइक्रोफिल्म पठन यंत्र का पेटेंट कराया.

# = तुर्की के कई शहरों का  1930 में  नाम बदल दिया गया. 

# = 1939 में स्पेन में गृहयुद्ध समाप्त हुआ.

# = नेताजी सुभाष चंद्र बोस नजरबंदी से बचकर 1941 में  बर्लिन पहुँचे.

# = 1959 में चीन ने तिब्बत की सरकार भंग की और पांचेन लामा को पदासीन किया.


# = सीरिया में सैन्य विद्रोह के बाद 1962 में  राष्ट्रपति नाजिम अल-कुद्सी देश छोड़कर भागे.

# = तत्कालीन सोवियत रूस ने 1972 में  परमाणु परीक्षण किया.

# = मोरारजी देसाई ने 1977 में  भारत में सरकार बनायी.

# =  थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इंडोनेशियाई आतंकवादियों ने 1981 में  एक विमान का अपहरण कर लिया. 

# =  वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 2000 में  435 विकेट लेकर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा.

# = इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में 2005 को आये शक्तिशाली भूकम्प से भारी तबाही.

# = 2006 में अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया.

# =  2007 में अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को  मंजूरी प्रदान की.

# = केन्द्र सरकार ने 2008 में  चालीस उत्पादों के निर्यात से रियासतें समाप्त करने की घोषणा की.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  28 मार्च  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 28 March Famous Birthdays.
# = ब्रिटेन के अविष्कारक जेम्स वाट का जन्म 28 मार्च 1736 को हुआ.

# = रुस के प्रसिद्ध लेखक मैकसिम गोरकी का जन्म 28 मार्च 1868 को हुआ.

# = गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक गोरख प्रसाद का जन्म 28 मार्च 1896 को हुआ.

# = भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता एबिय जे जोस का जन्म 28 मार्च 1972 को हुआ.

# = भारतीय अभिनेत्री सोनिया अग्रवाल का जन्म 28 मार्च 1982 को हुआ.
28 मार्च  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 28 March Famous Deaths
# = सिक्खों के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव का निधन 28 मार्च 1552 को हुआ था.

# = सं.रा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर का निधन 28 मार्च 1969 को हुआ था.

# =  भारतीय पुलिस आयुक्त कावासजी जमशेदजी पेटिगारा  का निधन 28 मार्च 1941 को हुआ था.


# = दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्त्ता  काला वेंकटराव का निधन 28 मार्च 1959 को हुआ था.

# = भारतीय दार्शनिक वेथाथिरी महर्षि का निधन 28 मार्च 2006 को हुआ था.

# = हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतन्त्रता सेनानी बंसीलाल का निधन 28 मार्च 2006 को हुआ था.
28 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
# = राष्ट्रीय नौवहन दिवस

28 March  Aaj Ka Itihaas, 28 March Itihas,  आज का इतिहास, 28 मार्च का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 28 मार्च  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  History Of  28 March  In Hindi,

Top Post Ad