Type Here to Get Search Results !

17 मार्च का इतिहास / 17 March Aaj Ka Itihaas

17 मार्च  का  इतिहास  / 17 March Aaj Ka Itihaas 

आज जानते हैं  " 17 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  " 17 March  Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.

17-March-Aaj-Ka-Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 17 मार्च के इस  इतिहास के पन्ने में.
  17 March Day In Indian And World History Important Event.
1 चित्तौड़गढ़ के राणा संग्राम सिंह प्रथम 1527 में आगरा के युद्ध में बाबर के हाथ  पराजित हुए.


2 इंग्लैंड ने 1672 में नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.  

3 ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1769 में  बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.

4 मराठा शासकों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच 1782 में सल्बाई की संधि हुई थी.
5 लंदन के स्टीफन पेरी ने 1845 में रबर बैंड का पेटेंट कराया.

6आगरा उच्च न्यायालय की स्थापना 1866 में की गई थी. जिसे बाद में इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया गया.

7ताइवान में आए 1906 में  भूकंप के दौरान 1200 लोगों की मौत हो गई.

8दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को अमेरिका में राष्‍ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा 1942 में खोला गया.

9 तिब्बत में चीनी शासन के खिलाफ 1959 में विद्रोह शुरू हुआ उसके बाद  दलाईलामा भारत आ गए.

10बाली द्वीप पर 1963 में ज्वालामुखी फटने से करीब 1900 लोग मारे गए.


10 गोल्दा मीर ने 1969 में इजरायल के प्रधानमंत्नी पद की शपथ ली.

11दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के हमले के चलते 1978 में  हजारों फ़िलिस्तीनी को अपने घर बार छोड़ कर वहा से भागना पडा था.

12 आईबीएम ने 1987 में पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया.

13भारत के मास्टर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने  1987 में टेस्ट कैरियर को अलविदा कहा.

14अर्जेन्टीना में स्थित इजरायली दूतावास पर  1992 में हुए हमले में 28 लोग मारे गए.

15रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय 1994 में लिया गया.

16क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में 1996 को  श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर विश्वकप का खिताब जीता.

17 झू रोंगजी 1998 में चीन के नये प्रधानमंत्री निर्वाचित.

18 नेपाल के अन्दर 2002 में  सुरक्षा बलों से हुए मुठभेड़ में 68 माओवादी मारे गये.


19 2003 में  श्रीलंका शांति वार्ता का छठा दौर हाकीन, जापान में शुरू.

20चीनी मिलों को ब्याज मुक्त ॠण देने के लिए '2008 में  चीनी विकास निधि संशोधन विधेयक' 2008 ध्वनि मत से पारित हुआ.

17 मार्च  का  इतिहास  / 17 March Aaj Ka Itihaas 

212008 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन केन्द्र पर पहुँचे वैज्ञानिकों ने मशीनी मानव को तैनात किया.

22 इराक के बसरा में 2013 में हुए  आत्मघाती कार हमले में करीब  दस लोगों की मौत हुई.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  17 मार्च  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 17 March Famous Birthdays
1प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता जोसेफ़ बैपटिस्टा का जन्म 17 मार्च 1864 को हुआ. 

2महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण का जन्म 17 मार्च 1946 को हुआ. 
3भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हुआ. 

manoj

4भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का जन्म 17 मार्च  1990 को हुआ. 
17 मार्च  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 17 March Famous Deaths
1शास्त्रीय संगीत गायिका  सिद्धेश्वरी देवी का निधन 17 मार्च 1977 को हुआ था. 

2मशहूर जादूगर पॉलडेनियल   का निधन 17 मार्च 2016 को हुआ था.

17 March  Aaj Ka Itihaas, 17 March Itihas,  आज का इतिहास, 17 मार्च का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 17 मार्च  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  History Of 17 March  In Hindi,


Top Post Ad