Type Here to Get Search Results !

जाने 17 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 17 August Aaj Ka Itihaas

17  अगस्त का  इतिहास  / 17 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 17 Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "17 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "17 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
17-august-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने  17 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 17 August  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 17 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.
17 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1717 - फ्रांस, रूस और प्रशिया के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.

2= 1743 - स्वीडन और रूस के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.

17  अगस्त का  इतिहास  / 17 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 17 Augus In Hindi

3= 1787 - यहूदियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में समूह बनाकर प्रार्थना करने की इजाजत मिली.

4= 1836 - ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये.

5= 1858 - हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया.

6= 1909 - मदन लाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फांसी दी गयी.

7= 1914 - लिथुवानिया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

8= 1915 - चक्रवाती तूफान से गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत.

9= 1917 - इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

10= 1924 - फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.

11= 1941 - पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया. 
 
12= 1945 - सुकर्णों और मोहम्मद हट्टा ने इंडोनेशिया में नीदरलैंड से अपनी आजादी की घोषणा की.

13= 1947 - भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी स्वदेश रवाना.

14= 1959 - सोवियत संघ और इराक ने इराक में परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिये संधि पर हस्ताक्षर किये.

15= 1978 - तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया था. बेन अबरूज़ो, लैरी न्यूमैन और मैक्स एंडरसन को अटलांटिक महासागर पार करने में छह दिन लगे.

16= 1982 - जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई.

17= 1987 - हिटलर के क़रीबी रूडोल्‍फ हेस जेल में मृत पाए गए. पश्चिमी बर्लिन के स्पैनडाउ जेल में 93 वर्षीय हेस का शव मिला.

18= 1988 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नाेल्ड राफेल की एक हवाई दुर्घटना में मौत.

19= 1994 - सं.रा. अमेरिका और जापान ने वाशिंगटन में पेटेंट समझौते पर हस्ताक्षर किये.

20= 1998 - राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपने अनैतिक आचरण के लिए प्रथम बार ग्रैंड जूरी के समक्ष उपस्थित हुए

21= 1999 - तुर्की में ज़ोरदार भूकंप के कारण कम से कम एक हज़ार लोगों की जान गई. 17 अगस्त 1999 को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी.

22= 2000 - फिजी में भारतीय मूल के लोगों की बर्बादी रोकने के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी ने भारत से मदद मांगी, ब्रिटेन द्वारा मानव भ्रूण कोशिकाओं की क्लोनिंग की अनुमति.

23= 2002 - रूस ने दलाई लामा को अपने देश में दौरे के लिए वीजा देने से इन्कार किया.

24= 2004 - उदारवादी राजनीतिक लिओनल फ़र्नाडीस ने डोमिनिक गणराज्य के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.

25= 2005 - पूरा बांग्लादेश बम धमाकों से दहला। 63 ज़िलों में लगभग 400 विस्फोट हुए.

26= 2007 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश की बेटी की सगाई रिपब्लिकन सांसद जॉन हेगर के बेटे के साथ हुई.

27= 2008 - झामुमो ने 23 माह पुरानी मधुकोड़ा सरकार से समर्थन वापस लिया.

28= 2008 - अमेरिका के महान् तैराक एक ओलंपिक खेल के दौरान आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.

29= 2009 - आंतरिक सुरक्षा के मसले पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों का एकदिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  17 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= साहित्य जगत् में उपन्यासकार अमृतलाल नागर का जन्म 17 अगस्त 1916 को हुआ था. 

2= भारतीय रिज़र्व बैंक के इक्कीसवें गवर्नर वॉय. वी. रेड्डी का जन्म 17 अगस्त 1941 को हुआ था. 

3= भारतीय रिज़र्व बैंक के बीसवें गवर्नर बिमल जालान का जन्म 17 अगस्त 1941 को हुआ था. 
17 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1= महान् स्वतंत्रता प्रेमी व क्रांतिकारी  पुलिन बिहारी दास  का निधन 17 अगस्त 1949 को हुआ था. 

2= महान् देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा का निधन 17 अगस्त 1909 को हुआ था. 

3= प्रसिद्ध साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के का निधन 17 अगस्त 1982 को हुआ था. 
17 अगस्त को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1= इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस

बाहरी कड़ियाँ
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 17 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

17 August Aaj Ka Itihaas, 17 August  Itihas,  आज का इतिहास, 17 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 17  अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 17 August  in hindi,

Top Post Ad