Type Here to Get Search Results !

जाने 8 जून के इतिहास के पन्ने को / 8 June Aaj Ka Itihaas

 8  जून का  इतिहास  / 8   June Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास /  Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं  8  जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
8-June-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने 8  जून के इतिहास के पन्ने को / 8  June Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  8 जून के इस  इतिहास के पन्ने में.
8  June Day In Indian And World History
1= भारत में पहली बार 8 जून 1948 को  विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की र्थी.

2=  औरंगजेब ने आगरे के क़िले पर 8 जून 1658 को अपना क़ब्ज़ा किया था. 

3=  इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम 8 जून 1936 में बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया था,

4=  आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध 8 जून 2002 को  फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अभियान शुरू करने का आदेश दिया था.

5=  122 वर्ष के बाद पुन: देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा 8 जून 2004 में भारत सहित विश्व के कई देशों में 

6=  पेरिस में हुए  8 जून 1997 को फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल खिताब जीतकर बनाया इतिहास.

7=  ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार को 8 जून 2008 में दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने  गोली मारकर हत्या कर दी थी.

8=   अलकायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी  8 जून 2006 को हवाई आक्रमण में ईराक में मारा गया था. 

9= रूस के आयुध डिपो में 8 जून 2001 लगी आग से  5 प्रक्षेपास्त्र फटे

10=  अपने किस्म के पहले मुकदमे में 8 जून 1955 को  ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई थी.
आईये अब जानते हैं  यहाँ 8  जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1= बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया का जन्म 8 जून 1967 में हुआ था.

1= विश्व व्यापी वेब (www) के अविष्कारक और एक शोधकर्त्ता टिम बर्नर्स ली का जन्म  8 जून, 1955 को इंगलैंड में हुआ था.
8  जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 
1= मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक ,कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन 8 जून 2009 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था.
8  जून को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार 

1=  विश्व महासागर दिवस
2=  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 8  जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

आज का इतिहास /  Aaj Ka Itihas, जाने 8  जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 8  June Aaj Ka Itihaas, 8  June Day In Indian And World History,  8  जून का इतिहास, 7 June Itihas, 8  जून का  इतिहास  / 8  June Aaj Ka Itihaas,


Top Post Ad