Type Here to Get Search Results !

विश्व रिकार्ड - सबसे लम्बे कानो के बालो का / World Records Longest Ear Hair

World Records Longest Ear Hair Anthony Victor 

भारत के मदुरई के रहने वाले रिटायर्ड हेडमास्टर अन्थोनी विक्टर ने बनाया दुनिया में  कान के सबसे बड़े बालो का विश्व रिकार्ड. कानो के बाल को बढ़ने का शौख उन्हें शुरू से ही था. और उन्होंने कभी इसे कटवाया नहीं इसके कारण कई बार लोगो के ताने भी सुने लेकिन उन्हें अपने कानो के बालो से काफी लगाव था.
World-Records-Longest-Ear-Hair-Anthony-Victor

हेडमास्टर होने के नाते उन्हें बच्चे प्यार से कानो के बालो वाले गुरूजी कह के बुलाते थे, उन्हें खुद नहीं पता था की ये शौख उन्हें एक दिन इतनी बड़ी ख्याति देगा आज वो बहुत खुश हैं की उन्हें दुनिया के सबसे बड़े कानो के बाल रखने वालो के नाम से जाना जाता हैं.

उनके कान के बाहरी हिस्से पर 18.1 सेंटीमीटर (1.81 cm) लम्बे बाल थे, उन्हें 26 अगस्त 2007 को सबसे लम्बे कान के बाल (Longest ear Hairs) के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड से नवाज़ा गया. जिसे पाकर वो बहुत खुश हैं. और उन्हें आज सभी बालो वाले गुरु जी ही बोल के बुलाते हैं. यह अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड  ने अन्थोनी विक्टर को दिलाया विश्व में एक अपनी अलग पहचान... 
 और ज्यादा वर्ड रिकार्ड के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे..  



World Records Longest Ear Hair Anthony Victor, विश्व रिकार्ड - सबसे लम्बे कानो के बालो का, Guinness World Records, Anthony Victor  World Records, Indian World Records,

Top Post Ad