Type Here to Get Search Results !

जाने 29 मई के इतिहास के पन्ने को / 29 May Aaj Ka Itihaas

29 May Day In Indian And World History

दोस्तों आज जानते हैं 29 मई  को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये.
29-May-Aa-Ka-Itihaas-World-History
29  May Aaj Ka Itihaas  World History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  29 मई  के इस  इतिहास के पन्ने में    

जाने 29 मई के इतिहास के पन्ने को / 29 May Aaj Ka Itihaas


1= बोरिस येल्तसिन को सोवियत संघ के राष्ट्रपति के रूप 29 मई 1990  निर्वाचित किया गया.

2= नाइजीरिया में नागरिक सत्ता की स्थापना 29 मई 1999 को की गयी.

3=पाकिस्तान ने 29 मई 2004 को परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान पर लगाये गये प्रतिबंधों में थोड़ी हत दी.

4= म्यांमार में आये 29 मई 2004 को भयानक चक्रवाती तूफ़ान में  140 लोगों की जान गयी और कई नागरिक घायल हुए..

5= न्यूजीलैंड एडमंड हिलेरी और नेपाली पर्वतारोही तेन्जिंग नॉरगे जिन्होंने 29 मई 1914 माउन्ट एवरेस्ट पर सर्वप्रथम अपनी फतह का झंडा लहराने वाले प्रथम पर्वतारोही बने थे.  

5= 2007  मिस यूनिवर्स का ख़िताब मिला जापान की रियो मोरी को 29 मई 2007 में 


6= बीजेपी के कद्दावर  नेता  वीएस येदुरप्पा ने 29 मई 2008 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में  शपथ ली थी.


7= इंटरनेट सबसे प्रसिद्ध गूगल सर्च इंजन  ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट माइस्पेस के साथ  29 मई 2008 में ई-मेल सम्बन्धी एक समझौता किया.
आईये अब जानते हैं  यहाँ 29 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... 
1= हिन्दी के जाने-माने कथाकार, निबन्धकार, पत्रकार तथा स्वतंत्रता सेनानी कन्हैयालाल मिश्र का जन्म 29 मई 1906 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबन्द ग्राम में हुआ था.

2= भारतीय पत्रकारिता का जनक, पत्रिका 'मॉडर्न रिव्यू' के संस्थापक, संपादक एवं मालिक और स्वतंत्रता सेनानी, रामानंद चट्टोपाध्याय का जन्म 29 मई 1865 को बंगाल के बाँकुड़ा जिले में हुआ था.

3=  माउन्ट एवरेस्ट पर सर्वप्रथम अपनी फतह का झंडा लहराने वालो दो लोगो में से एक नेपाली पर्वतारोही तेन्जिंग नॉरगे  का जन्म  29 मई 1914 को उत्तरी नेपाल में थेम नामक स्थान पर  हुआ था ... ध्यान  देने की बात ये हैं की जन्म की तारीख याद नहीं होने के कारण   माउन्ट एवरेस्ट पर फतह करने वाले दिन को ही जन्म दिन के रूप में मानते हैं और मानते हैं.  

4= अमेरिका के सबसे नौजवान 35वें राष्टपति जों एफ केनेडी का जन्म आज ही के दिन 29 मई 1917 को हुआ था. 
29 मई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 
1= भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता चौधरी चरण सिंह का निधन  29 मई 1987 को  हुआ था.

2= भारतीय सिनेमा जगत के भीष्म पितामह कहे जाये वाले अभिनेता, निर्देशक-निर्माता पृथ्वीराज कपूर का निधन आज ही के दिन 29 मई 1972 को हुआ था.

3= भारत के जानेमाने भाषाविद्, साहित्यकार सुनीति कुमार चटर्जी कास का  देहांत 29 मई 1977 को कोलकाता में   हुआ था.

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 29 मई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..


जाने 29 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 29   May Aaj Ka Itihaas, 29   May Day In Indian And World History,  29   मई का इतिहास, 29   May Itihas, 

Top Post Ad