Type Here to Get Search Results !

जाने 1 जून के इतिहास के पन्ने को / 1 June Aaj Ka Itihaas

जाने 1 जून के इतिहास के पन्ने को / 1 June  Aaj Ka Itihaas

दोस्तों आज जानते हैं 1 जून को हुए कुछ प्रमुख घटनाओं के इतिहास को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम के जरिये
1-June-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने 1 जून के इतिहास के पन्ने को / 1 June  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  1 जून के इस  इतिहास के पन्ने में.   


1 June Day In Indian And World History
1= भारत और  इजरायल के बीच 1 जून 1992 को  हवाई समझौता हुआ



2= 770-256 ईसा पूर्व के 300 प्राचीन क़ब्रों की खोज 1 जून 999 को मध्य चीन के ह्यूबी प्रान्त में हुयी थी. 

3= संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई विश्वविद्यालय ने 1 जून 1999 को नर चूहे का प्रतिरूप  को विकसित किया था.

4= नेपाल के शाही परिवार की 1 जून 2001 को नेपाल के युवराज दीपेन्द्र ने नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह सहित पत्नी व अन्य परिवारों की नृशंस हत्या कर दी थी.  हत्या के बाद खुद  को गोली मार ली.

5= ईराक के नये राष्ट्रपति बने 1 जून 2004 को. इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता गाजी मशाल अजीज अल यावर.

6= माउंट एवरेस्ट की 15वीं बार सफलतापूर्वक  चढ़ाई की 1 जून 2005 को अप्पा शेरपा ने. जो अब तक एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने वाले पर्वतारोही है. 

7= चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त के शांगीपन गांव में 1 जून 2006 को आदि मानव का पदचिह्न मिला.

8= 1 जून 2006  परमाणु शोध कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ किसी प्रकार के समझौते से साफ़ तौर पर इन्कार करते हुए ईरान ने  कहा कि हम  वार्ता को तैयार है, लेकिन परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना उसे मंजूर नहीं

9= नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में 1 जून 2014 को हुए एक ब्‍लास्‍ट में 40 लोगों की मौत हो गई थी.

10=  नई दिल्ली में 1 जून 2008 को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी में एक  सम्मेलन हुआ.

आईये अब जानते हैं  यहाँ 1 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ...
1=  भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ियों में से एक अशोक कुमार का जन्म 1 जून 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. 



2=  भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नर्गिस का जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के  कोलकाता में हुआ था. इनका जन्म का नाम फ़ातिमा रशिद था, जो की बाद में बदल कर  नर्गिस रख लिया. 

 3=  भारत की महिला भारोत्तोलक (वेटलिफ़्टर) का जन्म 1 जून 1975 को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ. 


4=  हिन्दी साहित्य जगत के जाने माने कवि एवं लेखक बलदेव वंशी का जन्म 1 जून 1938 को पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुआ.

5=  अमेरिकी अभिनेता, निर्देशक और किस्सागो मॉर्गन फ्रीमैन का जन्म 1 जून 1937 में हुआ था.

6=  दुनिया की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का जन्म 1 जून 1926 में हुआ था.  
1 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 
 1=  भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का निधन 1 जून 1996 को बैंगलोर में हुआ था.

 2=  नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक बाल राम नंदा का निधन लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2010 को हुआ था. जिन्होंने महात्मा गाँधी पर कई किताबें भी लिखी थी. 

 3= प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास का निधन 1 जून 1987 को मुम्बई में हुआ था.



 4= अमेरिकी लेखक और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्त्ता हेलन केलर का निधन 1 जून 1968 में हुआ था. 
जाने 1 जून को मनाये जाने वाले विशेष दिवस
 1=  अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस

  1= विश्व दुग्ध दिवस


दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 1 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

जाने 1 जून के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 1 June Aaj Ka Itihaas, 1 June Day In Indian And World History,  1 जून का इतिहास, 1 June Itihas, 




Top Post Ad