Type Here to Get Search Results !

Google Search Console क्या है और कैसे ऐड करे अपने ब्लॉग या वेब साईट को ?

Jane Blogger Blog ko Google Search Console me kaise Add ya Submit kare ?

Google search console  क्या हैं? और इससे क्या लाभ होता हैं हमारी वेब साईट या ब्लॉग को.. यह सवाल हमेशा उन नए ब्लॉगर के दिमाग में चलता हैं जो ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए नए प्रवेश करते हैं.. 

तो आईये जानते हैं Google search console क्या हैं? और इसका उपयोग क्यों किया जाता हैं ? 
यह गूगल  की ही ये एक शाखा हैं.. और गूगल हमें (Google search console) की सर्विस  फ्री में प्रदान करता हैं.. जोकि हमारे ब्लॉग या साईट के SEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, इसे हम (गूगल सर्च कंसोल) के नाम से जानते हैं .  इसकी मदद से ब्लॉग को अच्छी Ranking मिलती हैं. और हमारे वेबसाइट पर हमेशा नए और पुराने सर्च के माध्यम से  विजिटर आते हैं. इसका उपयोग सभी अच्छे और बड़े ब्लॉगर करते हैं. अपनी ट्रैफिक को बढाने के लिए. क्युकी अगर आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक  नहीं तो आप का ब्लॉग  किसी काम नहीं, आप चाहे जितने अच्छे से अच्छा आर्टिकल लिख डाले ढेरों . गूगल सर्च कंसोल में Submit कराये बिना ब्लॉग या साईट आप को कोई फायदा नहीं होगा, अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते होंगे तो. ..

Google-Search-Console-Me-Blog-Ko-Kaise-Add-Kare
Google Search Console me Sitemap Kaise Submit Kare

Google Search Console Me Blog Ko Kaise Add Karte Hai ?

इसी लिए सबसे पहले Google search console में अपनी वेब साईट या ब्लॉग को Submit कराये और अपने  वेब साईट या ब्लॉग का Ownership Verify कराये. और अपना Sitemap भी Submit करे.. ताकि Google Search Engine के  crawl आप के ब्लॉग पे आये और आप के पोस्ट को  रीड कर उसे सर्च इंजन पर उपलब्ध कराये. ताकि आप का भी ब्लॉग भी सर्च इंजन में नज़र आये.. अगर कोई यूजर आप के ब्लॉग में की गयी पोस्ट के अनुसार कुछ सर्च करता हैं तब आप का ब्लॉग भी सर्च इंजन पर  नज़र  आये उस यूजर को, और वही से वो यूजर आप की साईट में प्रवेश हो जाये. Google search console से आप की वेब साईट या ब्लॉग को  ये फायदा  होंगा की आप के ब्लॉग पर नए विजिटर आयेंगे और आप का ब्लॉग को अच्छी Ranking मिलेगी.. और ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना पूरा होगा..
तो आईये सीखते हैं कैसे अपने ब्लॉग या वेब साईट को कैसे Google search console में  Submit करते हैं..
सबसे पहले गूगल सर्च इंजन के Browser को ओपन करे और वहा  सर्च करे Google Webmaster Tools जैसे ही आप सर्च करते हैं तब एक रेजेल्ट शो होगा अब आप को सबसे ऊपर शो हो रहे रेजेल्ट पर क्लिक करना हैं..


Google-Search-Console-me-Sitemap-Kaise-Submit-Kare
Website Google में कैसे Submit करें ? 

जैसे ही आप क्लिक करते हैं तब आप को साईन इन करने को बोलेगा तब आप जीमेल की आईडी  डाल कर  साईन इन कर ले 
Google-Search-Console-Par-account-banakar-Blog-ko-Kaise-add-kare
Google Search Console Par account banakar Blog ko Kaise add kare

जैसे ही आप  साईन इन करते हैं तब गूगल सर्च कंसोल का पेज खुल जायेगा जहा आप को दिखेगा ADD A PROPERTY का ऑप्शन .. उसे आप क्लिक करे अब. 





अब आप PROPERTY वाले बॉक्स में (नीचे दिए गए चित्र के अनुसार) वहा अपने वेब साईट या ब्लॉग के होम पेज के URL को कॉपी करके पेस्ट कर दे, और उसके बाद Add पर क्लिक करके ओके कर दे ....

Google-Search-Console-kya hai
Google Search Console Tool Me Blog Website Ko Kaise Add Kare

Step 1. जैसे ही क्लिक करते हैं एक और पेज ओपन होता हैं कंसोल का जहा आप को अपने ब्लॉग को Verify करना पड़ता हैं... जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं 

  1.  अभी Verification failed बता रहा और 
  2.  और उसी के नीचे देख सकते हैं बोल रहा हैं की Verify your ownership .. 

क्युकी अभी हमारा ब्लॉग  कंसोल में Verify नहीं हुआ हैं.. बोल रहा हैं क्या आप ही इस वेब साईट के मालिक हो क्या आप की ही वेब साईट अगर हैं तो Verify करे....

Step 1.   Verify करने के लिए अब आप को नीचे दिख रहे चित्र के अनुसार Meta Tag के Code को कॉपी कर ले और उसके बाद अपने ब्लॉगर के Dashboard पर आये ..


Google-Search-Console-Tool-Me-Blog-Website-Ko-Kaise-Add-Kare
Google Search Console Tool 

Step 3.  जैसे ही अपना Dashboard ओपन करते हैं. और नीचे देखते हैं आप को Theme का ऑप्शन दिखता हैं वहा क्लिक करे.. तब आप को नीचे दिख रहे पेज इस तरह शो होगा.. तब आप Edit HTML पर क्लिक कर दे... 

Step 4.   जैसे ही क्लिक करते हैं तब आप को ब्लॉगर की कोडिंग नज़र आएगी यहाँ आप को सावधानी पूर्वक कार्य करना हैं..  

(A)  सबसे पहले कोडिंग वाले बॉक्स पर क्लिक करे.. और Ctrl+F  को दबाये अपने की बोर्ड से एक साथ, तब आप को वह एक सर्च बॉक्स नज़र आयेगा नीच दिए गए चित्र में 1 नम्बर की तरह ... 


(B) अब आप वह <head> टाईप करे सर्च बॉक्स में और  सर्च करे... क्युकी हमें <head> के नीचे ही कंसोल से प्राप्त Meta Tag  को पेस्ट करना हैं.....






(C) अब आप को गूगल कंसोल से  Meta Tag  का जो  Code कॉपी किया था उसे..  हाई लाइट हो रहे   <head>  के नीचे उस Meta Tag  के Code को पेस्ट करना हैं जैसा की नीचे वाली चित्र में नज़र आ रहा हैं...

(D) और उसके बाद आप को Save Theme पर क्लिक कर ओके कर देना हैं.... 



अब आप वापस Google search console के पेज पर आ जाये और Verify पर क्लिक कर के अपना ब्लॉग  Verify कर दे और उसके बाद Continue का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक कर दे...

और उसके बाद आप के सामने  Dashboard ओपन हो जायेगा गूगल कंसोल का.. जिसे आप नीचे देख सकते  हैं ... अब आप का ब्लॉग Google Search Console में Add हो गया. और साथ ही  Verify भी हो गया 



  • हमें आशा हैं की आप ने सरलता के साथ सीख लिया होगा की कैसे अपने ब्लॉग या वेब साईट को Google Search Console में ऐड करते हैं.. अगर कोई परेशानी आ रही हो तो हमसे कमेंट्स बॉक्स में पूछ सकते हैं.. 



अब दूसरी पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे की Google Search Console में अपनी वेब साईट या ब्लॉग का Sitemap कैसे ऐड करते हैं....


दोस्तों साईट मैप कैसे बनाते हैं इसके बारे में आप ने पिछली पोस्ट में जाना हैं. अगर आप ने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो आप को लिंक दी जा रही है वह से पढ़ कर साईट मैप बना ले... 






Top Post Ad