Type Here to Get Search Results !

16 Amazing Quotes of Charlie Chaplin in Hindi

16  Amazing Quotes by Charlie Chaplin-चार्ली चैपलिन के 16 विचार 

ज़िन्दगी में आये हर ग़मों को भूल कर हसना सिखाने वाले सर चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन (Charlie Chaplin) का जन्म 16 अप्रैल 1889  ईस्ट स्ट्रीट, वॉलवर्थ, लंदन, इंग्लैंड में हुआ और उनकी मृत्यु  25 दिसम्बर 1977 को हुयी।. बताते चले की पिता एक गायक और अभिनेता थे और उनकी माँ, एक गायक और अभिनेत्री थी।

चार्ली चैप्लिन एक अंग्रेजी हास्य अभिनेता और फिल्म निर्देशक थे। चैप्लिन, मूक फिल्म के शहंशाह कहे जाते थे। वो अपने मसखरे अंदाज़ के लिए काफी प्रसिद्ध  थे।. हमेशा लोगो को अपनी कला से हंसाया।. वह मूक फिल्मों के उस युग के  सबसे रचनात्मक और प्रभावशाली अभिनेता थे साथ ही  फिल्म निर्माता, संगीतकार और संगीतज्ञ भी  थे।
Charlie-Chaplin-Quotes

चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन (Charlie Chaplin) हमेशा लोगो के चेहरे पर हसी लाने का काम किया। आज भी उनके द्वारा लिखी बाते जो हमें कोई न कोई अच्छी सिख देती हैं। जीवन को कैसे और सुन्दर बनाये। चार्ली चैप्लिन अपने सदाबहार मसखरे अंदाज़ में कुछ न कुछ हमें मैसेज देते रहे और साथ ही हमें हंसातें रहे. वो दुनिया से दूर तो चले गए पर  वो आज भी हम सब के साथ है उनकी बाते आज भी हमें प्रेरणा देती है ।

तो आज के इस आर्टिकल्स में आप को  चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन (Charlie Chaplin) द्वारा लिखी कुछ बाते बताते जो हमने आप के लिए खास संग्रह किया अलग अलग सोत्रो से और अधिक जानकारी प्राप्त की हैं  विकिपीडिया से तो देर कैसी आईये देखते हैं :- Charlie Chaplin द्वारा कही वो बाते जिसे आप कुढ़ पड़े और दोस्तों को Facebook Whatsapp तथा अन्य सोशल मिडिया पर जुड़े मित्रो को आप शेयर करे और उन्हें भी दे ये  मैसेज चार्ल्स स्पेन्सर चैप्लिन (Charlie Chaplin)  के द्वारा लिखी उपयोगी बातो की ... तो आईये देर कैसी देखते हैं और पढ़ते है और करते हैं अपने दोस्तों को शेयर Wahh.in  द्वारा की गयी 10 Charlie Chaplin Quotes को ..........




To truly laugh, you must be able to take your pain, and play with it. 


Amazing-Quotes-by-Charlie-Chaplin


सच में हंसने के लिए आपको अपनी पीड़ा के साथ खेलने में सक्षम होना चाहिए .


16  Amazing Quotes by Charlie Chaplin 

 A man’s true character comes out when he’s drunk.

किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है .


16  Quotes of Charlie Chaplin in Hindi

A day without laughter is a day wasted.

हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्वाद किया हुआ दिन है .


चार्ली चैपलिन के प्रसिद्ध  कथन

Failure is unimportant. It takes courage to make a fool of yourself.

असफलता महत्त्वहीन है . अपना मजाक बनाने के लिए हिम्मत चाहिए होती है .


Top 16 Charlie Chaplin Quotes

Laughter is the tonic, the relief, the surcease for pain.

हास्य  टॉनिक है , राहत है , दर्द रोकने वाला है .


16  Amazing Quotes by Charlie Chaplin 

Life could be wonderful if people would leave you alone.

ज़िन्दगी बढ़िया हो सकती है अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें .


always like walking in the rain, so no one can see me crying. 

Top-16-Charlie-Chaplin-Quotes


मैं हमेशा बारिश में टहलना पसंद करता हूँ, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके.


Charlie Chaplin Quotes

Nothing is permanent in this wicked world – not even our troubles.

इस मक्कार दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है , यहाँ तक की हमारी परेशानिया भी नहीं .


चार्ली चैपलिन के सुविचार 

 I am at peace with God. My conflict is with Man.

 मैं ईश्वर के साथ शांति से हूँ . मेरा टकराव इंसानों के साथ है .


16  Quotes of Charlie Chaplin in Hindi

Life is a tragedy when seen in close-up, but a comedy in long-shot.

ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है , लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेडी .


Charlie Chaplin Quotes

We think too much and feel too little.

हम सोचते बहुत हैं और महसूस बहुत कम करते हैं 


16  Amazing Quotes by Charlie Chaplin 

The saddest thing I can imagine is to get used to luxury.

सबसे दुखद चीज जिसकी मैं कल्पना कर सकता  हूँ वो है विलासिता का आदी होना 


Charlie Chaplin 

I do not have much patience with a thing of beauty that must be explained to be understood.

मैं ऐसी सुन्दरता के साथ धैर्यपूर्वक नहीं रह सकता जिसे समझने के लिए किसी को व्याख्या करनी पड़े .


16  Quotes of Charlie Chaplin in Hindi

I suppose that’s one of the ironies of life doing the wrong thing at the right moment.

मुझे लगता है कि सही समय पर गलत काम करना जीवन की विडंबनाओं में से एक है


Charlie Chaplin 

Dictators free themselves, but they enslave the people.

तानाशाह खुद को आज़ाद कर लेते हैं, लेकिन लोगों को गुलाम बना देते हैं .


प्रॉमिस डे पर शायरी 

This is a ruthless world and one must be ruthless to cope with it.


 ये बेरहम दुनिया है और इसका सामना करने के लिए तुम्हे भी बेरहम होना होगा 


प्रॉमिस डे पर शायरी 

A tramp, a gentleman, a poet, a dreamer, a lonely fellow, always hopeful of romance and adventure.

एक आवारा, एक सज्जन, एक कवि, एक सपने देखने वाला , एक अकेला आदमी, हमेशा रोमांस और रोमांच की उम्मीद करते है.


चार्ली चैपलिन के सुविचार 

I remain just one thing, and one thing only, and that is a clown. It places me on a far higher plane than any politician.

मैं सिर्फ और सिर्फ एक चीज रहता हूँ और वो है एक जोकर . ये मुझे राजनीतिज्ञों की तुलना में कहीं ऊँचे स्थान पर स्थापित करता है .


Charlie Chaplin Quotes

To help a friend in need is easy, but to give him your time is not always opportune.

ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है , लेकिन उसे अपना समय देना हमेशा संभव नहीं हो पाता .


Charlie Chaplin 16 Quotes

Man as an individual is a genius. But men in the mass form the headless monster, a great, brutish idiot that goes where prodded.

मनुष्य एक व्यक्ति के रूप में प्रतिभाशाली है . लेकिन भीड़ के बीच मनुष्य एक नेतृत्वहीन राक्षस बन जाता है , एक  महामूर्ख  जानवर जिसे जहाँ हांका जाए वहां जाता है 

Top Post Ad